May 07, 2024
Pooja Thakur
ईरान में आसमान से बरसने लगीं मछलियां, VIDEO वायरल
अगर अचानक से आसमान से मछलियां बरसने लगे तो फिर क्या सोचेंगे आप?
दरअसल ईरान में कुछ ऐसा ही हुआ है, जहां अचानक से आसमान से मछलियां बरसने लगीं।
इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें लोग मछलियों पर टूट पड़े हैं।
यह दुर्लभ घटना ईरान के यासुज इलाके में हुई है।
जहां पर सड़क से गाड़ियां गुजर रही हैं और तभी अचानक मछलियों की बारिश होने लगी।
इसे X पर @UKR_token ID से शेयर किया गया है।
जिसमें कहा गया है कि चक्रवात के बाद ईरान में असाधारण घटना देखने को मिली।
Read More
खाना खाने के तुरंत बाद भूलकर भी नहीं करना चाहिए ये 5 काम
ब्लैक कॉफी vs ग्रीन टी वेट लॉस के लिए कौन सा बेहतर?
रोजाना 1 केला खाने से क्या होता हैं?
अब ताइवान की आएगी सामत, चीन ने क्यों भेजें 61 फाइटर जेट?