✕
Oct 05, 2025
Anuradha-kashyap
अपने चेहरे के लिए सही नोज रिंग चुनें और दिखें परफेक्ट!
ओवल चेहरे पर ज्यादातर नोज रिंग स्टाइल सूट करती हैं, छोटी और स्लीक नोज रिंग चेहरे की सिमेट्री को बनाए रखती है और लुक में एलिगेंस जोड़ती है.
गोल चेहरे पर हल्की और लंबी नोज पिन या छोटे हूप रिंग अच्छे लगते हैं, इससे चेहरा स्लिम और बैलेंस्ड दिखाई देता है.
लंबे चेहरे वालों को चौड़े हूप या डेकोरेटिव नोज रिंग चुननी चाहिए, यह चेहरे को थोड़ा चौड़ा दिखाती है और लुक में ग्रेस जोड़ती है.
चौड़े चेहरे पर छोटे और स्लीक नोज रिंग ज्यादा सूट करते हैं, यह चेहरे को ओवरपॉवर नहीं करती और स्टाइल में सिम्पल एलिगेंस लाती है.
छोटे चेहरे पर ज्यादा बड़े या भारी नोज रिंग ना पहनें, हल्के और छोटे नोज रिंग्स ही चेहरे के प्रोपोर्शन के हिसाब से सही रहते हैं.
सोना, चांदी या प्लैटिनम का चुनाव चेहरे के टोन के हिसाब से करें, गोल्ड वार्म टोन वाले को, सिल्वर या व्हाइट गोल्ड कूल टोन वाले को सही रहता है.
Read More
ठंड के मौसम में भी खिलेंगे फूल! जानें नवंबर- दिसंबर में लगाने के लिए कौन-से पौधे हैं सही
किसी जन्नत से कम नहीं मध्य प्रदेश के ये 5 झरने, प्राकृतिक प्रेमियों के लिए है बेस्ट डेस्टिनेशन!
माता-पिता ना होने पर घर से कौन कर सकता है लड़की का कन्या दान?
काल भैरवी जयंती पर की ये 4 गलतियां, तो जीवनभर झेलना पड़ेगा ये कष्ट!