✕
हर सनातनी को जाननी चाहिए भगवान राम से जुड़ी ये बातें
Heena-khan
Sep 30, 2025
Sep 30, 2025
Heena-khan
हर सनातनी को जाननी चाहिए भगवान राम से जुड़ी ये बातें
राम नवमी के त्योहार को भगवान राम जी के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है.
राम नवमी
राम नवमी पर जानते हैं भगवान श्री राम के जन्म से लेकर रामकाल से जुड़े रोचक तथ्य.
कुछ रोचक बातें
भगवान राम को भगवान विष्णु के दशावतारों में 7वां अवतार माना गया है.
7वां अवतार
भगवान राम को सूर्य का वंशज या सूर्यवंशी भी कहा जाता है.
सूर्यवंशी
भगवान राम का नामकरण रघुवंशियों के गुरु महर्षि वशिष्ठ द्वारा किया गया था.
भगवान राम का नामकरण
तीन बार राम के नाम का स्मरण करने से हजारों देवताओं के नाम का उच्चारण करने जैसा होता है.
राम नाम स्मरण
लंका जाने के लिए बनाई गई सेतु की लंबाई लगभग 30 किलोमीटर थी, जिसके निर्माण के लिए वानर सेना को 6 दिनों का समय लगा था.
वानर सेना
रावण के भाई अहिरावण ने भगवान राम और लक्ष्मण जी का अपहरण किया था. लेकिन हनुमानजी ने अहिरावण का वध कर दिया था.
भगवान राम का अपहरण
भगवान राम ने पूरे 11 हजार सालों तक
अयोध्या पर शासन
किया था.
अयोध्या पर शासन
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!