✕
अमेरिका का ये सख्श देगा ट्रंप को टक्कर, नई पार्टी का कर दिया ऐलान?
Jul 06, 2025
Jul 06, 2025
अमेरिका का ये सख्श देगा ट्रंप को टक्कर, नई पार्टी का कर दिया ऐलान?
दुनिया के सबसे बड़े टेक दिग्गज अमेरिका के बिजनेस टाइकून एलन मस्क ने ट्रंप से विवाद के बाद बड़ा ऐलान किया है।
जिससे यह पता चल रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप और मस्क के बीच कुछ भी ठिक नहीं है
मस्क ने ये कदम पिछले दिनों ट्रंप की तरफ धमकी आने के बाद उठाई है।
उन्होंने अमेरिका में नई पार्टी बनाने का ऐलान किया है। जिसकी जानकारी मस्क ने सोशल मीडिया पर शेयर कर के दी है।
उन्होंने कहा कि ट्रंप का “बिग, ब्यूटीफुल” बिल अमेरिका को दिवालिया बना देगा।
एलन मस्क ने राजनीतिक पार्टी की घोषणा एक्स पर की और पार्टी का नाम ‘अमेरिका पार्टी ‘ रखा है।
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!