Inkhabar Hindi News

नहीं पड़ेगी ड्राई क्लीनिंग की जरूरत, अब इन आसान टिप्स से घर पर करें सोफे की गहराई से सफाई!

नहीं पड़ेगी ड्राई क्लीनिंग की जरूरत, अब इन आसान टिप्स से घर पर करें सोफे की गहराई से सफाई!

ज्यादातर लोग सोफा गंदा होने पर घर पर खुद से सफाई न करके ड्राई क्लीनिंग करवाना सही समझते हैं.

ऐसे में अगर आपका सोफा भी गंदा हो गया है, लेकिन आप ड्राई क्लीनिंग का झंझट न पालकर, घर पर खुद ही साफ करना चाहते हैं.

तो आइए आज हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीकों के बारे में बताते हैं, जिससे आप घर पर खुद ही सोफे की गहराई से सफाई कर सकते हैं.

बदबू और धूल दोनों गायब करने के लिए पूरे सोफे पर बेकिंग सोडा छिड़कें, फिर 20 मिनट बाद वैक्यूम करें.

दाग हटाने के लिए सिरका और पानी को बराबर मात्रा में मिलाकर सोफे पर स्प्रे करें, फिर साफ कपड़े से पोंछ दें.

आप चाहें तो नींबू का रस और नमक मिलाकर हल्के दागों पर लगाएं और कुछ मिनट बाद गीले कपड़े से साफ करें.

बता दें कि ब्रश या टूथब्रश से कोनों और सिलाई वाली जगहों की सफाई करें, जहां धूल छिपी रहती है.

ऐसे में अगर आपके पास स्टीम क्लीनर हो तो महीने में एक बार इसे इस्तेमाल करें, ये गहराई से सफाई करके कीटाणु को हटाता है.

ध्यान रखें कि सोफे को सुखाने के लिए पंखा या धूप का सहारा जरूर लें, ताकि नमी से फफूंदी न लगे.

Read More