
चीनी घुलने के बाद अराम-अराम से हलवे में डालें और अच्छी तरह से चलाएं,उसके बाद स्वाद के लिए इलायची पाउडर और कटे हुए काजू , बदाम और पिस्ता डालें
अब हलवे को तब तक पकाएं जब तक वह घी न छोड़ने लगे और पैन के किनारे छोड़ देफिर,आपका गरम - गरम हलवा खाने को तैयार है।