✕
चुटकियों में चमक उठेगा किचन अपनाए यह घरेलू उपाय.
Shivashakti-narayan-singh
Jul 21, 2025
Jul 21, 2025
Shivashakti-narayan-singh
चुटकियों में चमक उठेगा किचनअपनाए यह घरेलू उपाय.
हमारे रसोई घर से ही पूरे परिवार की सेहत तय होती है लेकिन हमेशा रसोई घर में गंदगी रहती है.
क्योंकि खाना बनाते समय तेल मसाले वह अन्य सामान रसोई घर में फैल जाते हैं.
आईए जानते हैं कुछ घरेलू उपाय के बारे में जिसे बिना ज्यादा खर्च और मेहनत के हमारी रसोई चुटकियों में साफ हो जाएगी.
सबसे आसान और असरदार तरीका है एक बाल्टी गर्म चाय पानी में दो चम्मच डिश वॉशिंग लिक्विड मिलकर इस दीवारों पर रगड़े.
बेकिंग सोडा और पानी को मिलकर किचन के चिपचिपी हिस्सों पर लगाएं और 10 -15 मिनट के लिए छोड़ दें फिर स्पंज से रगड़कर साफ करें.
सफेद सिरका और पानी को मिलाकर इसे दाग धब्बों पर छिड़क कर 10 मिनट के लिए छोड़ दें फिर किसी सूती कपड़े से साफ..
नींबू के रस और नमक को आप आपस में मिलाकर एक पेस्ट बना ले या तेल और मसाले दाग को चुटकियों में साफ कर देगा
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!