Inkhabar Hindi News

चुटकियों में चमक उठेगा किचन अपनाए यह घरेलू उपाय.

चुटकियों में चमक उठेगा किचनअपनाए यह घरेलू उपाय.

 हमारे रसोई घर से ही पूरे परिवार की सेहत तय होती है लेकिन हमेशा रसोई घर में गंदगी रहती है.

 क्योंकि खाना बनाते समय तेल मसाले वह अन्य सामान रसोई घर में फैल जाते हैं.

आईए जानते हैं कुछ घरेलू उपाय के बारे में जिसे बिना ज्यादा खर्च और मेहनत के हमारी रसोई चुटकियों में साफ हो जाएगी.

 सबसे आसान और असरदार तरीका है एक बाल्टी गर्म चाय पानी में दो चम्मच डिश वॉशिंग लिक्विड मिलकर इस दीवारों पर रगड़े.

बेकिंग सोडा और पानी को मिलकर किचन के चिपचिपी हिस्सों पर लगाएं और 10 -15 मिनट के लिए छोड़ दें फिर स्पंज से रगड़कर साफ करें.

सफेद सिरका और पानी को मिलाकर इसे दाग धब्बों पर छिड़क कर 10 मिनट के लिए छोड़ दें फिर किसी सूती कपड़े से साफ..

 नींबू के रस और नमक को आप आपस में मिलाकर एक पेस्ट बना ले या तेल और मसाले दाग को चुटकियों में साफ कर देगा

Read More