✕
ट्रिप पर जाने से पहले साथ रखना न भूलें ये 7 चीजें, वरना हो सकती है परेशानी!
Karishma-upadhyay
Sep 27, 2025
Sep 27, 2025
Karishma-upadhyay
ट्रिप पर जाने से पहले साथ रखना न भूलें ये 7 चीजें, वरना हो सकती है परेशानी!
किसी भी यात्रा पर निकलने से पहले कुछ ऐसी चीजें होती हैं, जिन्हें साथ रखना बेहद जरूरी होता है.
तो आइए आज हम आपको 7 ऐसी चीजों के बारे में बताते हैं, जिन्हें आपको ट्रिप पर जाने से पहले साथ रख लेना चाहिए.
किसी भी होटल में चेक-इन और सुरक्षा के लिए अपने साथ आईडी प्रूफ जरूर रखें.
पहचान पत्र-
छोटे-मोटे हेल्थ प्रॉब्लम से निपटने के लिए फर्स्ट एड किट हमेशा साथ रखें.
दवाइयां और फर्स्ट एड किट-
आजकल यूपीआई का जमाना है, लेकिन कभी-कभी कैश की भी जरूरत पड़ जाती है.
कैश और कार्ड-
कहीं भी जाने से पहले ब्रश, साबुन और सैनिटाइजर जैसी चीजें जरूर साथ रखें.
टॉयलेटरीज-
कहीं भी और कभी भी मौसम खराब हो सकता है इसलिए बारिश से बचने के लिए ये जरूर रखें.
छाता या रेनकोट-
मोबाइल की बैटरी खत्म होने पर चार्जर और पावर बैंक की जरूरत कहीं भी हो सकती है.
चार्जर और पावर बैंक-
भूख लगने पर तुरंत एनर्जी देने वाली चीजें और हाइड्रेटेड रहने के लिए पानी की बोतल भी साथ रखें.
स्नैक्स और ड्राई फ्रूट्स-
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!