Inkhabar Hindi News

लैपटॉप चलाते समय नहीं करे ये कुछ गलतियां

 लैपटॉप चलाते समय नहीं     करे ये कुछ गलतियां

लैपटॉप का उसे करते वक्त हमें टेढ़े-मेढ़े नहीं बैठना चाहिए इससे रीड की हड्डी और आंखों को नुकसान पहुंचता है।

      गलत बैठना

अक्सर लोग लैपटॉप की फुल चार्जिंग के लिए हमेशा चार्ज लगाए रखते हैं जिससे कि बैटरी की लाइफ कम होती है।

चार्जर लगाए रखना

अक्सर लैपटॉप का वेंटिलेशन ब्लॉक हो जाने के कारण लैपटॉप गर्म होने लगता है इसलिए इसको हमेशा समतल सतह पर रखें।

     गर्म न होने दे

अक्सर खाते वक्त लैपटॉप चलाने से उसे पर खाना गिर जाता है जिससे कि कीबोर्ड खराब हो सकता है।

खाते समय न चलायें

ज्यादा देर तक ईयरफोन लगाने से हमारे कानों पर बुरा असर पड़ता है।

देर तक हेडफोन          लगाना

हमें अपने लैपटॉप में पासवर्ड लगा कर रखना चाहिए और कोई भी अनजान फाइल को डाउनलोड नहीं करना चाहिए

सिक्युरिटी  का इस्तेमाल

Read More