✕
क्या आपने कभी सोचा है बिना कान के सांप को कैसे सुनाई देता है?
Sanskritij-jaipuria
Oct 03, 2025
Oct 03, 2025
Sanskritij-jaipuria
क्या आपने कभी सोचा है बिना कान के सांप को कैसे सुनाई देता है?
इनलैंड टाइपैन एक ऐसा सांप है कि उसा एक बूंद जहर भी तमाम लोगों को मार सकता है.
क्या आपने कभी सोचा है कि सांप कैसे सुनते हैं क्योंकि उनके कान तो होते नहीं है.
कोई भी सांप बहरा नहीं होता है, उन्हें सुनाई देता है. आइए जानते हैं कैसे.
सांप के कान नहीं होते हैं लेकिन उनके पास एक छोटी सी हड्डी होती है.
वो हड्डी उनके जबड़े की हड्डी को भीतरी कान की नली से जोड़ती है.
जब भी कोई जानवार या इंसान उनके पास जाता है तो उन्हें पता चल जाता है.
ये आवाज सांप के जबड़े की हड्डी से होती हुई भीतरी नली तक पहुंचती है.
इस आवाज को सांप सुनता है और तुरंत सतर्क हो जाता है.
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!