Inkhabar Hindi News

क्या आपने कभी सोचा है बिना कान के सांप को कैसे सुनाई देता है?

क्या आपने कभी सोचा है बिना कान के सांप को कैसे सुनाई देता है?

इनलैंड टाइपैन एक ऐसा सांप है कि उसा एक बूंद जहर भी तमाम लोगों को मार सकता है.

क्या आपने कभी सोचा है कि सांप कैसे सुनते हैं क्योंकि उनके कान तो होते नहीं है.

कोई भी सांप बहरा नहीं होता है, उन्हें सुनाई देता है. आइए जानते हैं कैसे.

सांप के कान नहीं होते हैं लेकिन उनके पास एक छोटी सी हड्डी होती है.

वो हड्डी उनके जबड़े की हड्डी को भीतरी कान की नली से जोड़ती है.

जब भी कोई जानवार या इंसान उनके पास जाता है तो उन्हें पता चल जाता है.

ये आवाज सांप के जबड़े की हड्डी से होती हुई भीतरी नली तक पहुंचती है.

इस आवाज को सांप सुनता है और तुरंत सतर्क हो जाता है.

Read More