
रात्रि में सोने से पूर्व नाखूनों व उनके चारों ओर की त्वचा पर पेट्रोलियम जेली लगाने से उनमें नमी बनी रहती है। यह उपाय क्यूटिकल्स को फटने से बचाता है
शहद प्राकृति जीवाणुनाशक गुणों से युक्त होता है जबकि नींबू में प्राकृतिक अम्लता होती है।
आलू में विद्यमान प्राकृतिक ब्लीचिंग तत्व नाखूनों की रंगत में सुधार लाते हैं। कद्दूकस किए हुए आलू का रस निकालकर उसमें नाखूनों को डुबोने से पीलापन कम होता है
दूध में पाया जाने वाला लैक्टिक अम्ल नाखूनों को पोषण देने के साथ-साथ उनकी ऊपरी परत को मुलायम बनाता है।
गुलाब जल त्वचा को ताजगी देता है, वहीं ग्लिसरीन उसे नमी प्रदान करता है। दोनों को मिलाकर बना मिश्रण नाखूनों के आसपास की त्वचा को पोषण देता है
संतरे का रस विटामिन ‘सी’ का स्रोत है और अंडे का सफेद भाग प्रोटीन से भरपूर होता है। इन दोनों को मिलाकर बनाए गए