✕
इस दिशा में पूजा का दीपक न रखें, अन्यथा आपको भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
Shivashakti-narayan-singh
Jul 16, 2025
Jul 16, 2025
Shivashakti-narayan-singh
इस दिशा में ना रखें पूजा का दिपक नहीं तो आपको भी हो सकती है समस्या.
1. हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र का अपना एक विशेष महत्व है ऐसी मान्यता है कि वास्तु शास्त्र का पालन करने से जीवन में खुशियां बनी रहती हैं.
1. रोजाना घर में दिया जलाने से सकारात्मक ऊर्जा का आगमन होता है.
1. हमारे शास्त्रों में इस दीपक को जलाने के भी कई सारे नियम बताए गए हैं आईए जानते हैं उन नियमों के बारे में.
1. वास्तु शास्त्र के अनुसार दक्षिण तरफ कभी भी जलता हुआ दीपक नहीं रखना चाहिए क्योंकि यह दिशा यमराज की होती है.
1. ऐसा करने से आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और सुख शांति की कमी होती है.
1. शास्त्र के अनुसार घर के उत्तर दिशा में दीपक रखना बहुत ही कल्याणकारी होता है क्योंकि यह दिशा कुबेर की होती है.
1. मान्यताओं के अनुसार इस दिशा में दीपक रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और मां लक्ष्मी की कृपा सदेव परिवार पर बनी रहती है.
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!