Inkhabar Hindi News

तुलसी के पास ना रखेंगे चीज वरना आ जाएगी गरीबी

तुलसी के पास ना रखें ये चीज वरना आ जाएगी गरीबी

मान्यताओं के अनुसार हमें तुलसी के पौधों के आसपास कुछ भी नहीं रखना चाहिए.

तुलसी के पौधे के अगल-बगल कोई और भी पेड़ नहीं उगाना चाहिए.

आईए जानते हैं उन पेड़ों के बारे में जिन्हें तुलसी के पास नहीं उगाना चाहिए.

कैक्टस को तुलसी के पास उगने से घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है.

शमी के पौधों को तुलसी के पास न रखें अन्यथा आर्थिक रूप से परेशानियां आयेंगी.

हमें बरगद की छाया को कभी भी तुलसी के ऊपर नहीं पड़ने देना चाहिए.

Read More