A view of the sea

डायना से शाही परिवार ने मांगा था वर्जिन होने का सबूत?

ब्रिटेन के शाही परिवार का विवादों से पुराना नाता रहा है.

ब्रिटिश शाही परिवार के करीबी रहे टॉम क्विन ने अपनी किताब 'गिल्डेड यूथ: एन इंटिमेट हिस्ट्री ऑफ ग्रोइंग अप इन रॉयल फैमिली' में कई सनसनीखेज दावे किए हैं.

इस किताब का एक चैप्टर इसी बात पर है कि शाही खानदान से बाहर की बहू लाने पर कैसे उसके साथ फर्क होता रहा है.

इसके मुताबिक, रॉयल फैमिली की पूर्व सदस्य प्रिंसेस डायना को साल 1981 में प्रिंस चार्ल्स से शादी के पहले फर्टिलिटी टेस्ट से गुजरना पड़ा था.

हालांकि, कई इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट्स दावा करती हैं कि फर्टिलिटी नहीं, ये वर्जिनिटी टेस्ट था.

Read More