Inkhabar Hindi News

खजूर और डार्क चॉकलेट में से आखिर कौन सा विकल्प है हमारे स्वास्थ्य के लिए बेस्ट

खजूर एक मीठा फल है, जिसमे फाइबर आयरन पोटेशियम और एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा भरपूर होती है।

डार्क चॉकलेट कोको से बनी होती है इसमें दूध की मात्रा कम होती है, लेकिन यह हमारे बॉडी के लिए काफी फायदेमंद होता है

खजूर में नेचुरल सूगर ग्लूकोस फ्राइटोज पाए जाते हैं जो मीठे तो होते हैं लेकिन मिठाइयों की तुलना में बहुत अच्छे होते हैं

इसके अंदर एंटीऑक्सीडेंट आयरन , प्रोटीन जैसे पोषण तत्व मिले होते हैं इससे हमारी बॉडी के सूगर कैलोरीज भी कम होती है।

खजूर खाने से हमारी हड्डियों को कैल्शियम फास्फोरस और मैग्नीशियम मिलता है

डार्क चॉकलेट हमारे दिल की सेहत को सही रखता है,साथ ही स्टेस दूर करने में मदद करती है।

लेकिन अपनी जगह दोनों ही हमारे शरीर के लिए फायदेमंद होते हैं, दोनो में अलग-अलग गुण है

जो हमारी बोड़ी को मजबूत करता है और बिमारीयों से भी बचाता है, जिस्से हम फिट दिखते है।

Read More