May 13, 2024
Shiwani Mishra
2050 तक मंगल पर 10 लाख लोगों की कॉलोनी! जानें मस्क का प्लान
स्पेसएक्स के CEO एलन मस्क 2050 तक मंगल ग्रह पर 10 लाख लोगों का शहर देखना चाहते हैं.
लेकिन ये काम आसान नहीं है. बड़ा सवाल ये है कि मंगल ग्रह पर इंसानी बस्ती कब तक बनेगी? क्या ये संभव है?
सिडनी की यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू साउथ वेल्स में प्रोफेसर सर्केन सेडैम कहते हैं कि 2050 तक इंसान मंगल ग्रह पर बस्ती बसा लेगा
सेडैम बताते हैं कि मंगल पर कॉलोनी बसाने के लिए सबसे जरूरी है पानी.
पानी की मौजूदगी से ही खेती-बाड़ी हो पाएगी. तभी मंगल पर रहने वाले लोग खाना-पीना कर पाएंगे.
लेकिन हर वैज्ञानिक इस बात से इत्तेफाक नहीं रखता कि 2050 तक मंगल ग्रह पर इंसानी बस्ती बन जाएगी.
एस्ट्रोनॉटिक्स इंजीनियर लुई फ्रीडमैन कहते हैं कि यह इतना आसान नहीं है.
Read More
दिल्ली में यहां पर मिलती है सबसे महंगी जमीन
चेहरे पर गुलाब जल लगाने से पहले जान लें उसके साइड इफेक्ट्स
चिया सीड्स में कौन से विटामिन सबसे ज्यादा पाए जाते हैं
हार्ट अटैक पर न हो पैनिक, सबसे पहले करें ये काम