Inkhabar Hindi News

मिनटों में होगा अब घंटों का काम, बिना सीढ़ी ऐसे करें गंदे-काले पंखों को साफ!

मिनटों में होगा अब घंटों का काम, बिना सीढ़ी ऐसे करें गंदे-काले पंखों को साफ!

घर के पंखे की सफाई करना अक्सर सबसे मुश्किल काम लगता है, खासकर जब वे ऊंचाई पर लगे हों.

लेकिन अब बिना सीढ़ी चढ़े भी आप मिनटों में पंखों की सफाई कर सकते हैं.

इसके लिए आपको चाहिए एक पुराना तकिया कवर, माइक्रोफाइबर कपड़ा और लंबी रॉड वाला झाड़न.

आप रॉड की मदद से तकिया कवर को पंखे के ब्लेड पर डालकर अंदर की धूल आसानी से निकाल सकते हैं.

इस हैक से धूल बिल्कुल भी नीचे नहीं गिरेगी और कमरा गंदा भी नहीं होगा.

अगर पंखे पर जमी ग्रीस हटाना है तो सिरका और बेकिंग सोडा का घोल स्प्रे करें.

फिर कुछ मिनट इसे छोड़कर कपड़े से पोंछ लें रॉड की मदद से, इससे ब्लेड चमक उठेंगे.

बता दें कि लंबी रॉड वाले झाड़न से आप ऊंचे पंखों तक भी आसानी से पहुंच सकते हैं.

ऐसे में अगर आप चाहें तो झाड़न के सिर पर माइक्रोफाइबर कपड़ा बांधकर सफाई और भी बेहतर कर सकते हैं.

Read More