✕
मिनटों में होगा अब घंटों का काम, बिना सीढ़ी ऐसे करें गंदे-काले पंखों को साफ!
Karishma-upadhyay
Oct 14, 2025
Oct 14, 2025
Karishma-upadhyay
मिनटों में होगा अब घंटों का काम, बिना सीढ़ी ऐसे करें गंदे-काले पंखों को साफ!
घर के पंखे की सफाई करना अक्सर सबसे मुश्किल काम लगता है, खासकर जब वे ऊंचाई पर लगे हों.
लेकिन अब बिना सीढ़ी चढ़े भी आप मिनटों में पंखों की सफाई कर सकते हैं.
इसके लिए आपको चाहिए एक पुराना तकिया कवर, माइक्रोफाइबर कपड़ा और लंबी रॉड वाला झाड़न.
आप रॉड की मदद से तकिया कवर को पंखे के ब्लेड पर डालकर अंदर की धूल आसानी से निकाल सकते हैं.
इस हैक से धूल बिल्कुल भी नीचे नहीं गिरेगी और कमरा गंदा भी नहीं होगा.
अगर पंखे पर जमी ग्रीस हटाना है तो सिरका और बेकिंग सोडा का घोल स्प्रे करें.
फिर कुछ मिनट इसे छोड़कर कपड़े से पोंछ लें रॉड की मदद से, इससे ब्लेड चमक उठेंगे.
बता दें कि लंबी रॉड वाले झाड़न से आप ऊंचे पंखों तक भी आसानी से पहुंच सकते हैं.
ऐसे में अगर आप चाहें तो झाड़न के सिर पर माइक्रोफाइबर कपड़ा बांधकर सफाई और भी बेहतर कर सकते हैं.
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!