Jan 16, 2025
Yashika Jandwani
दालचीनी की चाय को आमतौर पर हेल्दी माना जाता है
यह एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है, जिसमें सूजन-रोधी गुण पाए जाते हैं
लेकिन चाय में दालचीनी डालने से कई नुकसान भी हो सकते हैं
दालचीनी में कुमारिन की ज्यादा मात्रा पाई जाती है जिससे लिवर डैमेज होने का खतरा होता है
दालचीनी से एलर्जी हो सकती है, जिससे मुंह में छाले, त्वचा में जलन जैसे लक्षण हो सकते हैं
चाय में दालचीनी डालने से ब्लड शुगर लेवल लो हो सकता है
वहीं इसमें मौजूद कुमारिन से किडनी कैंसर का खतरा भी होता है
Read More
इन साइन को न करें इग्नोर, पेट हो सकते हैं कीड़े
इस देश में जेल से भागने पर मुजरिम को नहीं मिलती सजा
कभी नहीं होगा पेट खराब दही में डालकर खाएं ये खास चीज़
जुकाम से लेकर कैंसर तक, चाय पीने से दूर होती है ये समस्याएं