चीन ने पाकिस्तान के साथ मिलकर चली गंदी चाल, SAARC की जगह नया संगठन बनाने की कर रहे है तैयारी

चीन और पाकिस्तान ने मिलकर फिर से नई कूटनीतिक चाल चली है।

असल में कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक दक्षिण एशिया में चीन-पाक नया गुट बनाने की तैयारी कर रहे हैं, जो की SAARC संगठन को रिप्लेस कर सकें।

माना जा रहा है कि इस प्लान के पीछे दिमाग चीन का है और पाकिस्तान और बांग्लादेश पीछे से इसे सपोर्ट कर रहे हैं।

इसको लेकर चीन के कुनमिंग में एक मीटिंग भी हो चुकी है, जिसमें पाकिस्तान और बांग्लादेश भी शामिल हुए थे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बैठक में नए समूह की पूरी योजना तैयार की गई।

इस बैठक में चीन-पाकिस्तान ने आर्थिक गलियारे के विस्तार और तालिबान शासित अफगानिस्तान में क्षेत्रीय सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की थी।