'ब्राइड टू बी' आज से शुरू कर दें ये टिप्स अपनाना, चेहरे पर आएगा अलग ही निखार
Heena-khan
Oct 31, 2025
Oct 31, 2025
Heena-khan
'ब्राइड टू बी' आज से शुरू कर दें ये टिप्स अपनाना, चेहरे पर आएगा अलग ही निखार
हर दुल्हन चाहती है कि वो अपने इस बड़े दिन पर सबसे ज्यादा खूबसूरत और ग्लोइंग लगे.
अगर आपकी भी शादी होने वाली है तो जरूरी है कि आप अभी से ही अपनी स्किन केयर पर ध्यान दे.
आपको ऐसे आसान और असरदार टिप्स बताएंगे, जो आपकी स्किन को शादी तक चमकदार और हेल्दी बना देंगी.
अगर आपकी शादी नजदीक है और आप ग्लोइंग स्किन चाहते हैं, तो सबसे जरूरी है कि रोजाना स्किन केयर करें. ये तीन काम रोज जरूर करें, क्लीनजिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग.
अपनी दैनिक त्वचा देखभाल दिनचर्या के साथ-साथ सप्ताह में 1 से 2 बार स्क्रबिंग और फेस पैक का उपयोग करें।
हेल्दी स्किन के लिए डाइट का भी ध्यान रखना बेहद जरूरी है. अगर आप हेल्दी डाइट लेंगे तो आपकी स्किन भी हेल्दी रहेगी.
शादी की तैयारियों के कारण अक्सर नींद की कमी और तनाव बढ़ जाता है, जिसका असर आपकी त्वचा पर भी पड़ सकता है.