Inkhabar Hindi News

67 मामले, 18 मौतें: पानी से फैल रहा जानलेवा अमीबा

67 मामले, 18 मौतें: पानी से फैल रहा जानलेवा अमीबा

By AnanyaVerma

18 July 2025 04:50 PM

inKhabar.com

केरल में ब्रेन-ईटिंग अमीबा का खतरा बढ़ रहा है। इस साल 67 मामले और 18 मौतें हुई हैं।

तिरुवनंतपुरम के 17 साल के छात्र को पूल में तैरने के बाद बिमार हुआ। कोझिकोड और थामारस्सेरी में भी मामले सामने आए।

ब्रेन-ईटिंग अमीबा गर्म और गंदे पानी में पनपता है। यह नाक से शरीर में जाता है और दिमाग में गंभीर सूजन करता है।

लक्षण: बुखार, सिरदर्द, उल्टी, गर्दन में अकड़न और मतली। अगर दिखें, तो तुरंत डॉक्टर से मिलें।

बचाव: गंदे पानी में न तैरें, पूल साफ हो और पानी में क्लोरीन न मिला हुआ हों। नाक साफ करने के लिए साफ पानी का इस्तेमाल करें।

समय पर पहचान और इलाज से जीवन बच सकता है। सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने जल सुरक्षा उपाय शुरू किए हैं।

Read More