✕
कैटरीना कैफ की डेब्यू फिल्म कौन सी है?
Webstoryeditor
Sep 22, 2025
Sep 22, 2025
Webstoryeditor
कैटरीना कैफ की डेब्यू फिल्म कौन सी है?
बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कपल कटरीना कैफ और विकी कौशल भी जल्द माता-पिता बनेंगे. लंबे समय से चल रही खबरों के बाद कपल ने फाइनली खुशखबरी दे दी है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कैटरीना कैफ का जन्म 16 जुलाई 1983 को हांगकांग में हुआ था. उनके पिता भारतीय और मां ब्रिटिश हैं.
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2003 में फिल्म 'बूम' से की, लेकिन उन्हें असली पहचान सलमान खान के साथ फिल्म 'मैंने प्यार क्यों किया' (2005) से मिली.
कैटरीना को बॉलीवुड की बेहतरीन डांसर माना जाता है. शीला की जवानी, चिकनी चमेली और कमली जैसे गानों में उनका डांस आज भी लोगों के दिलों में बसा है.
कैटरीना ने नमस्ते लंदन, एक था टाइगर, जब तक है जान, टाइगर जिंदा है और सूर्यवंशी जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है.
कैटरीना ने दिसंबर 2021 में बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल से शादी की, जो उनके फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज था.
कैटरीना कई बड़े ब्रांड्स का चेहरा रही हैं. उन्होंने अपना खुद का ब्यूटी ब्रांड Kay Beauty भी लॉन्च किया है, जो काफी फेमस हो चुका है.
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!