✕
रोजाना 1 पान का पत्ता खाने से क्या होगा?
Aug 20, 2025
Aug 20, 2025
रोजाना 1 पान का पत्ता खाने से क्या होगा?
पान का पत्ता केवल हमारी परंपरा का हिस्सा ही नहीं बल्कि एक बेहद ही असरदार औषधि भी है.
पान का पाते को रोज़ चबाकर खाने से आपको बहुत फायदे मिल सकते हैं.
यह पत्ता पाचक रसों को एक्टिव करने में सहायक होता है, जो आपको गैस, एसिडिटी तथा कब्ज़ जैसी समस्याओं से रहत दिलाता है.
यह मसूड़ों की सूजन, दांतों में सड़न तथा गाँठ को कम करने में सहायक होता है क्यूंकि इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं.
डायबिटीज वाले मरीज़ों के लिए यह बहुत ही लाभदायक होता है जो ब्लड शुगर को बैलेंस रखता है.
यह एक माउथ फ्रेशनर की तरह भी काम करता है, साँसों की बदबू को दूर रखता है.
इसको चबाने से आपका तनाव और मन दोनों शांत रहते हैं.
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!