✕
रोजाना सुबह दूध के साथ बासी रोटी खाने से क्या होता है?
Aug 01, 2025
Aug 01, 2025
रोजाना सुबह दूध के साथ बासी रोटी खाने से क्या होता है?
क्या आपके भी घर में रोटियाँ बच जाती हैं और आप उन बासी रोटियों को फेंक देते हैं, तो आगे से मत करिए ये गलती।
सुबह खाली पेट दूध के साथ खाएं बासी रोटी, इससे आपको बहुत फायदे मिल सकते हैं.
दरअसल, बासी रोटी में कुछ ऐसे तत्व होते हैं जो पेट को ठंडा बनाये रखते हैं, सुबह दूध के साथ इसका सेवन करना एसिडिटी से रहत दिलाने में मदद करता है.
यह डायबिटीज के पेशेंट्स के लिए भी लाभदायक होता है क्यूंकि यह एक ऐसी एनर्जी को रिलीज़ करता है जो शुगर लेवल को अचानक बढ़ने से रोकता है.
क्यूंकि दूध और बसी रोटी दोनों में, फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है जिसकी वजह से, ये कब्ज़ से राहत दिलाने में भी मदद करता है और पाचन शक्ति को बढ़ाता है.
अगर आप खाली पेट सुबह दूध के साथ बासी रोटी खाते हैं, तो ये आपके पेट को लम्बा समय तक भरा हुआ महसूस कराता है जिससे आप ओवरईटिंग से बच जाते हैं.
दूध और रोटी का ये कॉम्बिनेशन हड्डियों को मजबूत बनाता है, क्यूंकि जहाँ एक तरफ दूध में कैल्शियम होता है तो वहीं रोटी में न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं.
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!