Inkhabar Hindi News

बारामूला का पुराना नाम क्या था? भगवान विष्णु से जुड़ा है इतिहास

बारामुला कश्मीर घाटी की एक बेहद खूबसूरत जगह है.

वहीं इसे पहले वराहमूल भी कहा जाता था, लेकिन इसके पीछे एक ऐसा इतिहास है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

बारामूला का नाम संस्कृत के 'वराहमूल' शब्द से लिया गया है, जिसका अर्थ है "सूअर की दाढ़"।

पौराणिक मान्यता के अनुसार, प्राचीन काल में कश्मीर घाटी एक झील थी, जिसे जल राक्षस जलोद्भव ने त्रस्त कर रखा था।

 ऋषि कश्यप ने भगवान विष्णु से प्रार्थना की, और भगवान विष्णु के वराह अवतार ने झील के लिए एक निकास द्वार खोला।

वहीं अब इस जगह का नाम वराहमूल से बारामूल पड़ गया ।

Read More