
कई देशों में white bread को “ज्यादा प्रोसेस्ड, कम पोषण” की कैटेगरी में डाल कर बैन किया जा चुका है।
2015 में इंडिया में बैन हुए थे, लेकिन कुछ देशों ने अब तक हटाया नहीं। वजह? ज्यादा सोडियम और अडिक्टिव फ्लेवर।
पनीर वाला खानाकहा जाता है क्योंकि इनमें असली चीज़ कम और केमिकल ज़्यादा होता है। यूरोप के कुछ देशों में इन्हें देखना भी गुनाह है!
कुछ फलों के पेय और रस जिनमें आर्टिफिशियल रंग (जैसे रेड 40, येल्लो 5) होते हैं, उन्हें यूरोप में बैन कर दिया गया है। लेकिन भारत में, ये बच्चों के टिफिन की शान हैं।
प्रोसेस्ड मीट टेस्ट में दमदार, हेल्थ में फेल है। यूएसए में नाइट्रेट से भरे हॉट डॉग और सॉसेज यूरोप के कई जगहों पर बैन हैं।
डाइट कोक और जीरो कैलोरी ड्रिंक्स - जीरो कैलोरी, ज्यादा खतरा। बहुत से देशों ने इन ड्रिंक्स में पाए जाने वाले स्वीटनर्स जैसे कि एस्पार्टेम पर सवाल उठाए हैं।
Fill in some text