Inkhabar Hindi News

क्या आप मैक्सी स्कर्ट को एक ही तरीके से ट्राई करते-करते थक गए हैं? तो ट्राई करें ये नए स्टाइलिंग तरीके

मैक्सी ड्रेस तो हम सभी को पसंद है ,लेकिन सभी को तरीका नहीं पता होता है कि आप उसे कैसे-कैसे तरीके से हम ड्रेस पहन के अलग तरीके की,

अगर आप अपनी मैक्सी ड्रेस में एक बेल्ट लगा लो वह भी प्यारी सी डिजाइनर तो वह आपकी मैक्सी ड्रेस और भी ज्यादा खूबसूरत हो जाएगी

अगर आपको डेनिम का शौक है और आपके पास ट्रेनिंग है तो आप एक मैक्सी ड्रेस को डेनिम के साथ भी कर सकते हैं।

अगर आप स्लीवलेस मैक्सी ड्रेस नहीं पहन पाते हैं तो आप उसके ऊपर क्रॉप शर्ट टी-शर्ट डाल सकते हैं या फिर आवर साइड शर्ट डाल सकते हो

आपको अगर नए-नए तरीके से आपकी मैक्सी ड्रेस पहनी है तो आप ऑफ शोल्डर टॉप के साथ भी मेक्सी ड्रेस ट्राई कर सकते हैं

अगर आप स्लीवलेस मैक्सी ड्रेस नहीं पहन पाते हैं तो आप उसके ऊपर क्रॉप शर्ट टी-शर्ट डाल सकते हैं।

अगर आपको फिटेड कपड़े पहनना पसंद है तो आप उसके ऊपर फिटेड शर्ट पहन सकते हैं जो काफी देखने में यूनिक भी लगेगा

अगर आपके पास श्रग है तो आप उसे भी अपनी मैक्सी ड्रेस के साथ पहन सकते हैं और खुद को कंफर्टेबल फील करवा सकते हैं

Read More