Jun 08, 2024
Arpit Shukla
एनिमल की भाभी नंबर 2 तृप्ति डिमरी ने खरीदा करोड़ों का बंगला
तृप्ति का नया आशियाना मुंबई के पश्चिमी बांद्रा इलाके में कार्टर रोड पर स्थित है
तृप्ति ने दो मंजिला बंगला 14 करोड़ रुपए में खरीदा है
तृप्ति डिमरी का नया बंगला 2226 स्क्वायर फुट के लैंड एरिया में फैला हुआ है
तृप्ति ने ये डील 3 जून, 2024 को फाइनल की थी
एक्ट्रेस ने 2017 में पोस्टर बॉयज से एक्टिंग में डेब्यू किया था.
तृप्ति डिमरी को फिल्म बुलबुल से पहचान मिली, लेकिन एनिमल ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया
तृप्ति डिमरी की 4 फिल्में आने वाली है भूल भुलैया 3, बैड न्यूज़, और धड़क 2
Read More
रोजाना काली किशमिश खाने से क्या होता है?
रोजाना 2 लौंग खाने से शरीर पर क्या असर होता है?
पपीते के फायदें तो सुने होगें,आज नुकसान भी जान लें
दालचीनी का पानी पीना चाहिए या फिर नही ?