Inkhabar Hindi News

एलोवेरा जेल या हेयर सीरम, जानिए कौन है बालों का असली हीरो?

दरअसल बालों की सेहत के लिए एलोवेरा जेल ज्यादा फायदेमंद माना जाता है, वहीं हेयर सीरम स्टाइलिंग और चमक के लिए बेस्ट है.

बता दें कि एलोवेरा जेल और हेयर सीरम दोनों के अलग-अलग फायदे हैं, तो आइए अब इन फायदों के बारे में जानते हैं.

एलोवेरा जेल लगाने से ये बालों की जड़ों को पोषण देता है और हेयर ग्रोथ बढ़ाने में काफी मदद करता है.

हेयर सीरम लगाते ही, ये बालों को तुरंत स्मूद बना देता है और हेयर शाइनी हो जाते है.

बता दें कि एलोवेरा में मौजूद विटामिन ए, सी और ई, स्कैल्प को हेल्दी बनाए रखने में मदद करते हैं.

ऐसे में हेयर सीरम बालों को फ्रिज और डैमेज होने से बचाता है, खासकर हीट स्टाइलिंग के बाद.

देखा गया है कि एलोवेरा जेल बालों को अंदर से मजबूत करता है, जबकि सीरम ऊपर से कोटिंग करता है.

बता दें कि एलोवेरा जेल स्कैल्प पर लगाने से रूसी और खुजली जैसी परेशानियों में भी राहत मिलती है.

ऐसे में हेयर सीरम वॉश के बाद इस्तेमाल होता है, वहीं एलोवेरा जेल वॉश से पहले या रातभर लगाया जाता है.

Read More