May 14, 2024
Pooja Thakur
इन देसी उपायों से भाग जायेंगे घर के सारे मच्छर
गर्मी के मौसम के आते ही बहुत सारे मच्छर आ जाते हैं। ये हमें रात भर सोने नहीं देते।
मच्छर भगाने के लिए बाजर में कई प्रोडट्स मौजूद है लेकिन इसका असर ज्यादा देर तक नहीं रहता।
आज आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे, जो मच्छर भगाने में आपकी मदद करेगा।
लहसुन की कुछ कलियों को पीस लें और उसको पानी में उबाल लें। फिर उसे पानी के बॉटल में भर कर कमरे में स्प्रे कर दें।
मच्छरों को भगाने के लिए लेमनग्रास के तेल उपयोग में ला सकते हैं। या फिर उसकी पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
मच्छरों को भगाने के लिए लेमनग्रास के तेल उपयोग में ला सकते हैं। या फिर उसकी पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
नींबू का एक टुकड़ा लें और उसमें कुछ लौंग भर दें। इसको अपने कमरे के किसी कोने में रख दें। ऐसा करने से मच्छर भाग जायेंगे।
मच्छरों को भगाने के लिए घर में लैवेंडर ऑयल का भी स्प्रे कर सकते हैं।
Read More
रोजाना काली किशमिश खाने से क्या होता है?
रोजाना 2 लौंग खाने से शरीर पर क्या असर होता है?
पपीते के फायदें तो सुने होगें,आज नुकसान भी जान लें
दालचीनी का पानी पीना चाहिए या फिर नही ?