Inkhabar Hindi News

अहोई अष्टमी के समय जरूर रखें इन 10 बातों का ध्यान

अहोई अष्टमी के समय 10 जरुर रखें इन जरूरी बातो का खयाल 

1. अहोई अष्टमी पर माताएं अपने पुत्र की लंबी उम्र की कामना के लिए निर्जला व्रत रखें पूरे दिन बिना पानी और भोजन के व्रत रखें

2. अहोई माता की तस्वीर के सामने पूरी विधि  अनुसार पूजा करें

3.अहोई अष्टमी की कथा पढ़ें या सुनें व्रत की महिमा समझने और आशीर्वाद पाने के लिए

4. शाम को तारों और चंद्रमा को अर्घ्य दें व्रत पूरा करने के लिए

5. संतान की लंबी उम्र, स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना करें

6. व्रत के दौरान नमक न खाए

7. दिनभर बुरी या कठोर भाषा का प्रयोग न करें

8. व्रत के दौरान सोने या आलस करने से बचें

9. अहोई माता की टूटी या खराब प्रतिमा की पूजा न करें

10. पूजा-विधि को अधूरा न छोड़ें

Read More