Inkhabar Hindi News

अगहन मास में गलती से भी ना करें ये 7 काम, हो जायेगा बड़ा पाप

अगहन मास को मार्गशीर्ष मास के नाम से भी जाना जाता है और हिंदू धर्म में इस महीने को बेहद खास बताया गया है. क्योंकि यह श्री कृष्ण को बेहद प्रिय है.

साल 2025 में अगहन मास की शुरुआत 6 नवंबर 2025, गुरुवार से हो रही है. इसका समापन 4 दिसंबर 2025 को होगा

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अगहन मास में स्नान, दान और दीपदान करना बेहद शुभ होता है. लेकिन इस महीनें में कुछ काम करने की मनाही होती है.

अगहन मास में तामसिक चीजों जैसे मांस-मदिरा आदि का सेवन नहीं करना चाहिए. साथ ही जीरे का भी सेवन नहीं करना चाहिए

अगहन मास में साधक को अहंकार, आलस्य, छल-कपट, ईर्ष्या आदि नहीं करना चाहिए और झूठ बोलने से भी बचना चाहिए.

अगहन में किसी की निंदा करने और सुनने से बचना चाहिए और अधिक से अधिक समय भक्ति में लगाना चाहिए.

अगहन माह में अपने गुरु, माता-पिता और वरिष्ठ लोगों का भूलकर भी अपमान नहीं करना चाहिए और ना कष्ट पहुंचाना चाहिए.

अगहन माह में गलती भी पितरों की आलोचना नहीं करनी चाहिए, बल्कि उनके लिए विशेष रूप से तर्पण, श्राद्ध आदि करना चाहिए.

अगहन माह में किसी को अपशब्द या कटु वचन नहीं बोलने चाहिए, अन्यथा आपको पाप लग सकता है.

Read More