A view of the sea

दुनिया में कई जगह ऐसी हैं, जहां लोग रात में जाने से डरते हैं

माना जाता है, जो भी लोग इन जगहों पर रात में जाते हैं तो उन्हें बड़े संकट का सामना करना पड़ सकता हैं

विष्णु पुराण के अनुसार पहली जगह श्मशान है, जहां पर भूल कर रात में  नहीं जाना चाहिए या कहे तो आसपास भी नहीं भटकना चाहिए

श्मशान के पास हमेशा काफी नकारात्मक ऊर्जा रहती है इससे आपको नुकसान भी हो सकता हैं

रात के समय आधार्मिक लोगों के आसपास भी नहीं जाना चाहिए क्योंकि उनके पास जाने से हम खतरे में आ सकते हैं

रात के समय विष्णु पुराण के अनुसार चौक चौराहे पर नहीं जाना चाहिए।

Read More