Inkhabar Hindi News

अभिषेक की Ex वाइफ बिग बॉस में आ सकती हैं, सलमान के हिंट पर एक्टर हुआ नर्वस

अभिषेक की Ex वाइफ बिग बॉस में आ सकती हैं, सलमान के हिंट पर एक्टर हुआ नर्वस

वीकेंड का वार में सलमान खान ने कहा कि अभिषेक की एक्स वाइफ ‘बिग बॉस 19’ में आ सकती हैं

सुनते ही अभिषेक के चेहरे पर टेंशन दिखी और वह थोड़े घबरा गए. उन्होंने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के आने को लेकर अशनूर से चर्चा की

सलमान ने बताया कि सोशल मीडिया खराब असर डाल सकता है. शो की वजह से आप पर नजर रहती है और जो लोग बाहर हैं वे आपकी तरह सफल नहीं हो पाते

लोग फेम पाने के लिए या तो आपकी तारीफ करेंगे या आपके राज़ उजागर करेंगे. अब ये राज़ सामने आ रहे हैं, है न अभिषेक

सलमान की बात पर अभिषेक थोड़े घबरा गए. मुस्कुराते हुए आगे बढ़े, लेकिन बाद में उन्होंने अशनूर से इस बारे में बात की

अभिषेक ने अशनूर से डर जताया कि वह शो में आ सकती हैं. अशनूर ने उन्हें भरोसा दिलाया कि ऐसा नहीं होगा

आपके दोस्त और पीआर टीम यह सुनिश्चित करेंगे कि आपकी निजी बातें बाहर न जाएं. सब ठीक हो जाएगा, फिक्र मत करो

Read More