✕
अभिषेक की Ex वाइफ बिग बॉस में आ सकती हैं, सलमान के हिंट पर एक्टर हुआ नर्वस
Anshika-thakur
Oct 26, 2025
Oct 26, 2025
Anshika-thakur
अभिषेक की Ex वाइफ बिग बॉस में आ सकती हैं, सलमान के हिंट पर एक्टर हुआ नर्वस
वीकेंड का वार में सलमान खान ने कहा कि अभिषेक की एक्स वाइफ ‘बिग बॉस 19’ में आ सकती हैं
सुनते ही अभिषेक के चेहरे पर टेंशन दिखी और वह थोड़े घबरा गए. उन्होंने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के आने को लेकर अशनूर से चर्चा की
सलमान ने बताया कि सोशल मीडिया खराब असर डाल सकता है. शो की वजह से आप पर नजर रहती है और जो लोग बाहर हैं वे आपकी तरह सफल नहीं हो पाते
लोग फेम पाने के लिए या तो आपकी तारीफ करेंगे या आपके राज़ उजागर करेंगे. अब ये राज़ सामने आ रहे हैं, है न अभिषेक
सलमान की बात पर अभिषेक थोड़े घबरा गए. मुस्कुराते हुए आगे बढ़े, लेकिन बाद में उन्होंने अशनूर से इस बारे में बात की
अभिषेक ने अशनूर से डर जताया कि वह शो में आ सकती हैं. अशनूर ने उन्हें भरोसा दिलाया कि ऐसा नहीं होगा
आपके दोस्त और पीआर टीम यह सुनिश्चित करेंगे कि आपकी निजी बातें बाहर न जाएं. सब ठीक हो जाएगा, फिक्र मत करो
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!