भारत के 7 सबसे खूबसूरत बीच, जहां घुमकर यादगार बन जाऐंगा ट्रिप
छुट्टियों शुरु होते ही हर कोई घुमने जाने का प्लान बनाना शुरु कर देता है. किसी को पहाड़ों पर घूमना पसंद होता है, तो कई बीच पर जाना पसंद करता हैं.
ऐसे में अगर आपको भी बीच पर जाना पसंद है, तो यहां देखें 7 सबसे खूबसूरत बीच के ऑप्शन जहां जाने से आपका ट्रिप यादगार बन जायेगा.
गोवा का अगोंडा बीच बेहद सूंदर है है. यहां आपको नीले खूबसबूरत पानी के साथ-साथ शांत माहौल का अनुभव मिलता है. यहां लोग सन बाथ का आनंद लेना पसंद करते हैं.
पार्टी, मस्ती के लिए बीच जाना चाहते हैं तो गोवा का पालोलेम बीच बेस्ट रहेगा. यहां लोग पार्टी, सेमिनार, मसाज, योगा जैसे चीजों का आनंद लेते हैं.
इंडिया के खूबसूरत तटों में मालपे बीच का नाम भी शामिल है. ये बीच कर्नाटक में स्थित है और अपनी विशाल बेसाल्ट चट्टानों के लिए जाना जाता है.
राधानगर बीच एशिया के सबसे लंबे और शानदार द्वीपों में से एक है. इस द्वीप को टाइम्स मैगज़ीन के द्वारा इंडिया का बेस्ट बीच माना गया है. हनीमून कपल्स का ये पसंदीदा माना जाता है
पुरी बीच, जिसे गोल्डन बीच भी कहा जाता है. ये बीच बंगाल की खाड़ी की सीमा से लगे पूर्वी भारत के खूबसूरत तटों में से एक है. इस खूबसूरत बीत को आस्था के बीच के तौर पर जाना जाता है
कोवलम बीच का नाम भी भारत के खूबसूरत बीच में शुमार है और ये केरल में अरब सागर के बीच स्थित है. घूमने के लिए यह सबसे बेस्ट हो सकता है.
गोकर्ण का ओम बीच मौज-मस्ती के लिए सबसे बेस्ट हो सकता है. यहां दो अर्ध चंद्राकार टुकड़ों को मिलते हुए दिखाई देता है. जिससे इसका आकार ओम (ॐ) के जैसा दिखता है.