✕
Nov 04, 2025
Karishma-upadhyay
ये हैं बॉलीवुड की 5 सबसे अमीर हीरोइन, नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे तोते!
ग्लैमर इंडस्ट्री में कई अभिनेत्रियों ने टैलेंट के दम पर अपनी पहचान बनाई है. साथ ही पैसे भी कमाएं हैं.
ऐसे में बात जब बॉलीवुड में सबसे अमीर हिरोइन की आती है, तो सबके मन में दीपिका या प्रियंका का नाम ही आता है.
अगर आपको भी ऐसा लगता है कि बॉलीवुड की सबसे अमीर हीरोइन दीपिका और प्रियंका में से ही कोई है.
तो आइए आज हम आपको बॉलीवुड की 5 सबसे अमीर अभिनेत्रियों के नेटवर्थ के बारे में बताते हैं.
बॉलीवुड की सबसे अमीर अभिनेत्री जूही चावला हैं, जिनकी संपत्ति 4600 करोड़ से भी ज्यादा है.
जूही चावला-
इनकी संपत्ति कुल 828 करोड़ है, जो कि ऐश्वर्या राय बच्चन ने इंटरनेशनल ब्रांड और फिल्मों से कमाई है.
ऐश्वर्या राय बच्चन-
इनकी संपत्ति कुल 650 करोड़ है, जो कि बॉलीवुड और हॉलीवुड में एक्टिंग के माध्यम से कमाई है.
प्रियंका चोपड़ा-
इनकी नेटवर्थ 550 करोड़ है, जो कि 1 फिल्म का लगभग 15 से 18 करोड़ रुपये चार्ज करती है.
आलिया भट्ट-
इनकी नेटवर्थ 500 करोड़ है, जो कि दीपिका ने हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स, ब्रांड और खुद की स्किनकेयर से कमाई है.
दीपिका पादुकोण-
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!