✕
खाली पेट करी पत्ते खाने के क्या होते हैं लाभ? जानें यहां
Chhaya-sharma
Sep 24, 2025
Sep 24, 2025
Chhaya-sharma
खाली पेट करी पत्ते खाने के क्या होते हैं लाभ? जानें यहां
करी पत्ते सिर्फ स्वाद के लिए ही नहीं सेहत के लिए भी अच्छे होते हैं. तो चलिए जानते हैं कि क्या मिलते हैं करी पत्ते से लाभ
लौंखाली पेट करी पत्ते चबाने से पाचन क्रिया अच्छी होती है और गैस, अपच और कब्ज जैसी परेशानियों से राहत मिलती है
करी पत्ता ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल के लिए भी मददगार होता है डायबिटीज के मरीजों के लिए यह चमत्कारिक जड़ी-बूटी की तरह है
करी पत्तों में एंटी-ओबेसिटी और लिपिड कम करने के गुण कम होते है, जो मेटाबॉलिज्म को बेहतर बनाते हैं. इससे तेजी से वजन कम होता है
करी पत्ते में आयरन और प्रोटीन होा हैं, जो बालों को तेजी से बढ़ाने में मदद करता हैं और हेयर फॉल को कम करता है.
करी पत्ता विटामिन ए से भी भरपूर होता है, जो आंखों की रोशनी को अच्छा करने का काम करता है
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!