✕
15 मिनट में तैयार करें ब्रेकफास्ट स्पेशल डोसा, बचे चावल से बने झटपट
Sep 06, 2025
Sep 06, 2025
बचे हुए चावल से बनाएं 15 मिनट में कुरकुरा और टेस्टी डोसा
सबसे पहले, एक मिक्सर में बचे हुए चावल, सूजी, दही और थोड़ा पानी डालकर एक स्मूद पेस्ट तैयार करें।
अब इस बैटर को एक बाउल में निकालें और ढककर 15 मिनट के लिए अलग रख दें ताकि सूजी फूल जाए।
15 मिनट बाद, बैटर में बेकिंग सोडा और नमक डालें। अच्छे से मिक्स करें।
एक नॉन-स्टिक तवा गरम करें। जब तवा अच्छी तरह गर्म हो जाए, तो उस पर थोड़ा पानी छिड़कें और कपड़े से पोंछकर हल्का ठंडा करें।
अब तवे पर एक करछी बैटर डालें और गोल-गोल घुमाते हुए पतला फैला दें।
डोसे के ऊपर थोड़ा तेल या घी डालें और उसे मीडियम आंच पर सुनहरा और कुरकुरा होने तक सेकें।
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!