✕
जैक्सन ने कही अपने रिलेशनशिप को लेकर इतनी बड़ी बात
Jul 18, 2025
Jul 18, 2025
हाल ही में जैक्सन वांग ने पॉडकास्ट पर गए थे जहां पर उन्होंने अपने लव लाइफ की बातें रिया चक्रवर्ती के साथ शेयर की थी
चलिए जानते है आखिर क्या बातें की मैजिक मेन ने अपनी लव लाइफ को लेकर
जब रिया ने जंक्शन के लव लाइफ के बारे में पूछा तो जैकसन वांग ने बहुत प्यार से जवाब देते हुए बोला कि में सिंगल हूं
और डेट पर जाने के मूड में नहीं हुं , फिर वो आगे बोलते है यह भी बताया कि मैं 2 साल से ज्यादा समय से सिंगल है
फिर जैक्सन बोलते हैं कि अभी मेरा फॉक्स प्यार ढूंढने पर नहीं है
मैं जब तक 35 साल का नहीं हो चाहता तब तक में अपने करियर पर फोकस करना चाहता हूं
उन्होंने ये भी कहा की अभी में सिंगल रह के अपने कैरियर पर ध्यान देना चाहता हु ।
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!