बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान का हर कोई दीवाना रहता है उनकी फिल्म जब भी रिलीज होती है तो सिनेमाघर हाउसफुल हो जाते हैं. हालांकि अगर आप सलमान खान के दीवाने हैं तो आपने उनकी लगभग हर फिल्म देखी होगी, लेकिन हम आपको आज ऐसी फिल्म के बारे में बता रहे हैं जिसे आप बिना पैसै खर्च किए देख सकते हैं. मतलब साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म मैंने प्यार क्यों किया को अब आप यूट्यूब पर भी देख सकते हैं, मैंने प्यार क्यों किया को शेमारू मूवीस के यूट्यूब चैनल पर फुल एचडी में अपलोड कर दिया है.
साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म मैंने प्यार क्यों किया का डेविड धवन ने निर्देशन किया है. इस फिल्म के प्रोड्यूसर सोहल खान और ढिलन मेहता है. फिल्म की कहानी एक डॉक्टर की है जो अपने रोगियों का इलाज करता है इसके साथ वह अपनी नर्सों के दिल का भी ख्याल रखता है. फिर इस फिल्म झूठ फरेब और ड्रामें की एंट्री होती और इसके आगे की कहानी के लिए आपको इस फिल्म को देखना पडेगा.
फिल्म मैंने प्यार क्यों किया में कलाकारों की बात करें तो इसमें सलमान खान, कैटरीना कैफ, सुष्मिता सेन लीड रोल में है. इसके साथ ही सपोर्टिंग कलाकारों की बात करें तो सोहेल खान, बीना काक, अरशद वारसी, ईशा कोप्पिकर, अरबाज खान, राजपाल यादव और डोली बिंद्रा जैसे कलाकार हैं.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर