बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अगर आप फिल्म देखने के शौकीन हैं तों आपको पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं है. अब आप फिल्म को यूट्यूब पर ऑनलाइन भी देख सकते हैं. शेमारू मूवीस नाम के यू़ट्यूब चैनल पर फुल एचडी में फिल्म इंडियन को अपलोड किया गया है. साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म इंडियन क्राइम ड्रामे पर बेस्ड है. इस फिल्म को बॉलीवुड के लीजेंड एक्टर धर्मेंद्र ने प्रोड्यूस किया है और एन महाराजन ने निर्देशित किया है.
इस फिल्म की कहानी की बात करें तो वह यह एक ईमानदार पुलिस वाले के फर्ज को दिखाती है जो अपनी फर्ज के लिए अपनी पत्नी को भी तलाक देदेता है. इतना ही वह अपने सुसर की भी हत्या कर देता है क्योंकि वह आतंक वादियों से मिला हुआ था. इसके बाद इस फिल्म में उसकी पत्नी अपने बाप के कातिल के हत्यारे का पता लगाने के लिए सीबीआई के एक ऑफिसर को बुलाती है और इसके आगे की कहानी जानने के लिए आपको फिल्म इंडियन देखनी होगी.
अगर फिल्म में कास्ट की बात करें तो इसमें सनी देओल, शिल्पा सेट्टी, मुकेश ऋषि, राज बब्बर, डैनी डेन्जोंगपा, राहुल देव, सुरेंद्र पाल, ओम पुरी, रजत बेदी, मलाइका, शक्ति कपूर और विजू खोटे जैसे कलाकार हैं.