नई दिल्ली: सोशल मीडिया के इस युग में लोग किसी भी राजनेता, अभिनेता या खेल से जुड़े लोगों को टैग कर या उनकी पोस्ट पर कॉमेंट कर उनसे जवाब पाना बेहद आसान हो गया है. आज के समय में लगभग सभी राज्यों की पुलिस का सोशल मीडिया अकाउंट है. शुक्रवार, 31 मई को एक युवक ने सोशल मीडिया पर दिल्ली पुलिस को टैग कर उनके सामने अजीब ही डिमांड रख दी, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने जवाब दिया, जो कि वायरल हो गया है.
दरअसल दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार, 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस को लेकर ट्वीट किया था. पोस्ट में दिल्ली पुलिस ने तंबाकू का प्रयोग करने से शरीर को किन समस्याओं को झेलना पड़ता है और तंबाकू स्वास्थ्य के लिए किस प्रकार हानिकारक है, के बारे में बताया था. जिस पर शिवम भारद्वाज नामक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा,’ मेरी गर्लफ्रैंड कब बनवाओगे? दिल्ली पुलिस मैं अभी सिग्नल हूं यह अच्छी बात नहीं है, आपको मेरी गर्लफ्रेंड ढ़ूंढने में मदद करनी चाहिए.’ शिवम नामक इस युवक ने जानबूझकर सिंगल की जगह ‘सिग्नल’ लिखा था.
Sir, we can help you find her (only if she ever goes missing).
Tip: If you are a ‘signal’, we hope you stay green, not red. https://t.co/3wHDwGxlEl
— Delhi Police (@DelhiPolice) May 31, 2024
दिल्ली पुलिस ने युवक को ऐसा जवाब दिया जो कि कुछ ही देर में वायरल हो गया. जवाब में लिखा,” सर, हम आपकी गर्लफ्रेंड को ढूंढने में आपकी मदद कर सकते हैं (केवल अगर वह कभी लापता हो जाए). टिप: यदि आप ‘सिग्नल’ हैं, तो हम आशा करते हैं कि आप ग्रीन रहेंगे, रेड नहीं. दिल्ली पुलिस के इस जवाब के बाद कई अन्य लोगों की भी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. जिसमें कुछ लोग दिल्ली पुलिस की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो दिल्ली पुलिस को काम करने पर ध्यान देनें की सलाह दे रहे हैं. आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस को सोशल मीडिया के जरिए हर रोज कई शिकायतें मिलती हैं लेकिन कई बार लोगों के गैरजरूरी सवाल पूछने पर पुलिस भी उसी अंदाज में उन्हें जवाब देती है.
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब किसी राज्य की पुलिस का जवाब वायरल हुआ हो, इससे पहले गुजरात पुलिस ने विश्व कप के दौरान जसप्रीत बुमराह की नो बॉल की चुटकी लेते हुए उनके तस्वीर को ट्वीट कर दिया था. जिसके बाद खूब बवाल हुआ था.