Home > वायरल > Video: ‘शकील ये तुने अच्छा नहीं किया…’, ऑनलाइन गेमिंग में बर्बाद होकर युवक ने गटका जहर, आखिरी शब्द सुन दहाड़े मार रोने लगेंगे आप

Video: ‘शकील ये तुने अच्छा नहीं किया…’, ऑनलाइन गेमिंग में बर्बाद होकर युवक ने गटका जहर, आखिरी शब्द सुन दहाड़े मार रोने लगेंगे आप

Viral Video: बरेली में ऑनलाइन गेम में पैसा गंवाने के बाद युवक ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली है। जहर पीने के बाद वीडियो बनाकर पूरी कहानी बताई है। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

Published By: Sohail Rahman
Last Updated: June 28, 2025 14:19:30 IST

Viral Video: बरेली से बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जहां ऑनलाइन गेम में पैसा गंवाने के बाद युवक ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली है। जहर पीने के बाद उसने अपना एक वीडियो भी बनाया, जिसमें उसने बताया कि वह ऑनलाइन गेम में बर्बाद हो गया। वीडियो में वह कह रहा है, ‘मैंने जहर खा लिया है…अब कुछ देर में मेरी सांसें थम जाएंगी।’ सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ऑनलाइन गेम में गंवाया काफी पैसा

बरेली की तहसील मीरगंज के थाना शाही क्षेत्र के दुनका कस्बे के एक युवक ने खेत में बैठकर वीडियो बनाया, जिसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इसमें वह बता रहा है कि उसने जहर खा लिया है। ऑनलाइन गेम में वह काफी पैसा हार गया है। उसके दोस्तों ने उसे इसकी लत लगा दी और फिर उधार में पैसे भी दिलवाए। साथ ही उसने अपने परिवार की महिलाओं के जेवर भी बेच दिए। पुलिस अब युवक की तलाश कर रही है।



युवक था शादीशुदा

बताया जा रहा है कि, मोहम्मद हसीब घर से अचानक लापता हो गया। युवक अपने आठ भाइयों में पांचवें नंबर का है। उसने आठ महीने पहले ही शीशगढ़ की एक लड़की से शादी की थी। युवक की पत्नी गर्भवती है। शुक्रवार को हसीब का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह जहर पीने की बात कह रहा है। वीडियो में युवक एक खेत में बैठा हुआ दिखाई दे रहा है। वह बताता है कि ऑनलाइन गेम में वह काफी पैसा हार चुका है। उसकी संगत खराब थी, जिसकी वजह से वह ऑनलाइन गेम में फंस गया। फिर उसने कई गलतियां कीं।

‘मैं उसके पैरों में गिड़गिड़ाई फिर भी…’, चीखती चिल्लाती रही पीड़िता नोचते रहे दरिंदे, कोलकाता की लॉ छात्रा ने बयां किया दर्द

Tags:
Advertisement
Advertisement
Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
हल्दी और अदरक का जूस साथ मे पीने से क्या होता है? स्विजरलैंड में दिखाई सारा ने अदाएं, ये फोटोज देख दिल हार बैठेंगे आप सुबह खाली पेट कीवी खाने से क्या होता है? सावन मे ब्रह्म मुहूर्त के समय कर ले ये काम, घर मे होने लगेगी धन की बारिश सावन में तुलसी के साथ नही करे ये गलती, भोलेनाथ हो जाएंगे आप पर क्रोधित