Home > वायरल > Video: रशियन महिला खिलाड़ी ने पार की बेशर्मी की हद! चिंपांजी तक को नहीं छोड़ा, नशीला हो गया माहौल

Video: रशियन महिला खिलाड़ी ने पार की बेशर्मी की हद! चिंपांजी तक को नहीं छोड़ा, नशीला हो गया माहौल

Anastasia Luchkina: रूसी एमएमए फाइटर अनास्तासिया लुचकिना ने कैमरे के सामने एक ऐसी गलती कर बैठी हैं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना हो रही है। अनास्तासिया लुचकिना को इस वीडियो में ई-सिगरेट या वेप पीते हुए देखा जा सकता है।

Published By: Deepak Vikal
Last Updated: July 1, 2025 17:39:34 IST

Anastasia Luchkina: रूसी एमएमए फाइटर अनास्तासिया लुचकिना ने कैमरे के सामने एक ऐसी गलती कर बैठी हैं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना हो रही है। अनास्तासिया लुचकिना को इस वीडियो में ई-सिगरेट या वेप पीते हुए देखा जा सकता है। इतना ही नहीं, उन्होंने चिम्पांजी को भी धूम्रपान कराया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो ‘टिगन’ चिड़ियाघर का है।

अनास्तासिया लुचकिना ने की गलत हरकत

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अनास्तासिया लुचकिना लगातार एक ही गलती कर रही हैं। इस चिम्पांजी का नाम ‘डाना’ है और अब इस दुर्घटना के बाद यह बहुत बुरा व्यवहार कर रही है। विशेषज्ञों की रिपोर्ट के अनुसार, जानवर को अब भूख नहीं लग रही है और वह लोगों से मिलना भी पसंद नहीं कर रहा है। वह पूरे दिन खेलता नहीं है और एक ही जगह पर आराम करता रहता है। यह चिम्पांजी के लिए बिल्कुल भी अच्छी बात नहीं है और इसे एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या बताया जा रहा है।

अनुमान है कि इस चिम्पांजी ने इस ई-सिगरेट का कार्ट्रिज निगल लिया होगा।  अगर ऐसा होता है तो किसी को भी गंभीर नशा हो सकता है। इसमें करीब 2.5-3 मिली निकोटीन लिक्विड होता है। खबर है पशु चिकित्सकों ने ‘डाना’ की जांच शुरू कर दी है और बहुत जल्द सभी को उनकी रिपोर्ट पता चल जाएगी।

Viral Video: आर्केस्ट्रा गर्ल को देख दूल्हे की नियत बिगड़ी, दुल्हन को छोड़ डांसर के गले में डाल दी वरमाला… वायरल वीडियो देख लोगों ने काट दी मौज

MMA फाइटर के कोच ने दिया बयान

MMA फाइटर अनास्तासिया लुचकिना के कोच व्लादिमीर अकाटोव ने कहा, ‘मुझे नहीं पता था कि वह धूम्रपान करती है। लुचकिना फिलहाल छुट्टी पर हैं और जब वह वापस आएंगी तो उनसे बात हो पाएगी। कई लोग नाराज हैं कि अनास्तासिया लुचकिना ने बहुत बड़ी गलती की है। लोगों की मांग है कि उन पर भारी जुर्माना लगाया जाना चाहिए क्योंकि किसी भी जानवर के साथ ऐसा गलत काम करना बहुत खतरनाक अपराध है। डाना चिम्पांजी 2018 से क्रीमिया चिड़ियाघर में रह रही है और रेड बुक के अनुसार यह विलुप्त हो चुकी चिम्पांजी है। क्रीमिया में यह अपनी तरह की इकलौती चिम्पांजी है।

इतना आलिशान है राजा रघुवंशी का घर, कभी खुशियों का था यहां बसेरा, आज निकलती हैं सिर्फ चीखें

Advertisement
Advertisement
Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
बकरी का दूध पीने से शरीर को मिलते है हजारों फायदे,जाने? Sperm Count आखिर क्यों कम होते जा रहा है? गलती से भी खीरे के साथ ना खाएं ये 5 चीजें,पड़ सकता है भारी ऐसे बनाएं बादाम शेक झटपट हो जाएगा तैयार रोजाना दूध में भिगोकर खा लें ये 1 ड्राई फ्रूट, हड्डियां हो जाएंगी मजबूत