Home > वायरल > चलती बाइक पर ‘रिस्की रोमांस…प्रेमिका को पेट्रोल टंकी पर बिठाकर युवक ने किया गंदा काम, Video वायरल होने पर ढूंढ रही पुलिस

चलती बाइक पर ‘रिस्की रोमांस…प्रेमिका को पेट्रोल टंकी पर बिठाकर युवक ने किया गंदा काम, Video वायरल होने पर ढूंढ रही पुलिस

वीडियो में साफ तौर पर देखा गया कि एक लड़की बाइक की पेट्रोल टंकी पर पूरी तरह लेटी हुई थी और युवक बिना किसी झिझक के बाइक चला रहा था। यह खतरनाक स्टंट जैसी हरकत न सिर्फ खुद के लिए बल्कि दूसरों की जान के लिए भी बड़ा खतरा बन सकती थी।

Published By: Ashish Rai
Last Updated: June 28, 2025 17:09:33 IST

Couple Viral Video: फिरोजाबाद से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है जिसने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है। शुक्रवार रात आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर चलती बाइक पर एक कपल का रोमांस देखने को मिला, जिसे देखकर राहगीर दंग रह गए।

https://www.inkhabar.com/india/delhi-rains-weather-changed-in-delhi-ncr-heavy-rain-started-after-strong-storm-people-got-relief-from-heat-7825/

वीडियो में साफ तौर पर देखा गया कि एक लड़की बाइक की पेट्रोल टंकी पर पूरी तरह लेटी हुई थी और युवक बिना किसी झिझक के बाइक चला रहा था। यह खतरनाक स्टंट जैसी हरकत न सिर्फ खुद के लिए बल्कि दूसरों की जान के लिए भी बड़ा खतरा बन सकती थी।

पुलिस ने जांच शुरू की

इस शर्मनाक हरकत का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोगों ने इस पर नाराजगी जताई और कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि जल्द ही इस जोड़े पर भारी जुर्माना और कानूनी कार्रवाई हो सकती है।

बाइक पर रोमांस का बढ़ता चलन

गौरतलब है कि यह ऐसा पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी गौतमबुद्ध नगर में बाइक पर रोमांस कर रहे एक जोड़े पर 53,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया था। अब सवाल यह उठता है कि क्या रील लाइफ के चक्कर में रियल लाइफ की जिम्मेदारी को नजरअंदाज करना सही है?

https://www.inkhabar.com/india/narrator-was-turned-into-an-animal-made-bald-and-with-urine-now-this-firebrand-mp-of-bjp-has-broken-his-silence-directly-linked-the-connection-with-pakistan-7834/

Advertisement
Advertisement
Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
हल्दी और अदरक का जूस साथ मे पीने से क्या होता है? स्विजरलैंड में दिखाई सारा ने अदाएं, ये फोटोज देख दिल हार बैठेंगे आप सुबह खाली पेट कीवी खाने से क्या होता है? सावन मे ब्रह्म मुहूर्त के समय कर ले ये काम, घर मे होने लगेगी धन की बारिश सावन में तुलसी के साथ नही करे ये गलती, भोलेनाथ हो जाएंगे आप पर क्रोधित