इस्लामाबाद: Viral Video: बॉलीवुड सिनेमा की फिल्मों और गानों का क्रेज केवल देश में ही नहीं, बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी सिर चढ़कर खूब बोल रहा है। अब जरा वायरल हो रहे इस वीडियो को ही देख लीजिए। पाकिस्तानी लड़के ने एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म ‘वॉर’ के सुपरहिट सॉन्ग ‘जय-जय शिव शंकर’ (Jai Jai Shiv Shankar Song) पर ऐसा जबरदस्त डांस किया है कि तमाम चाहने वालों के होश फ़ाख्ता हो गए। वीडियो में पाकिस्तानी लड़के का शानदार डांस देखने लायक है।
पाकिस्तानी लड़के ने किया ऐसा डांस….
बताते चलें वायरल हो रहा ये वीडियो किसी शादी के दरमियान शूट किया हुआ मालूम पड़ता है। वीडियो कैप्शन के मुताबिक, शादी अमेरिका में हो रही है, जहाँ पाकिस्तानी लड़के ने अपने मूव्स से घरवालों और भरी महफ़िल को हैरान कर दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़के ने रितिक के स्टेप के हूबहू कॉपी करने की कोशिश की है और वह काफी हद तक उम्मीदों पर ख़रा भी उतरा है। बंदे की एनर्जी देखने जबरदस्त है। यही वजह है कि लोगों को यह डांस इस क़दर पसंद आया कि Once more कहने के लिए मजबूर हो गए हैं।
View this post on Instagram
लोगों का रिएक्शन
यह वीडियो एक दिन पहले शेयर किया हुआ है जो तेजी से वायरल हो रहा है। ओस वीडियो को अब तक साढ़े चार हजार से ज़्यादा लोग लाइक टैप कर चुके हैं, जबकि तमाम लोगों ने इसके नीचे कमेंट पोस्ट किए हैं। एक यूजर ने लिखा है, छा गया भाई ?!!! गजब का डांस किए हो। वहीं, दूसरे यूजर ने तंज कस्ते हुए कहा कि पाकिस्तान मे भी शंकर जी की जय हो रही हे और लोग boycott bollywood कर रहे हे?!
बीते दिनों भी वायरल हुआ था एक वीडियो
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की मोस्ट वेटेड फ़िल्म पठान रिलीज़ से पहले ही ख़ासा मशहूर हो चुकी थी, ऐसे में आलम ऐसा है कि हर किसी की जुबां पर इस फिल्म के गाने के लफ्ज़ बैठ गए थे। इसी दरमियान सोशल मीडिया पर इस गाने के रीलों की बाढ़ सी आ गई थी। बीते दिनों इस गाने की दीवानगी पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी देखने को मिली थी। इस गाने में मुल्तान के एक शख्स ने खुद को दीपिका के तौर में फ्लॉन्ट किया था। शख्स का ये वीडियो भी काफ़ी तेज़ी से वायरल हुआ था।
दीपिका के हॉट मूव्स की फर्स्ट कॉपी
वायरल हो रहा ये वीडियो मुल्तान के शाह रुकन-ए-आलम रेलवे स्टेशन के बाहर शूट किया गया है। वीडियो में एक शख्स बेशरम रंग गाने में हैरतअंगेज हरकतें करते हुए देखा जा सकता है। शख्स ने दीपिका के स्टाइल को हूबहू कॉपी किया है। शख्स उसी लहज़े में नाच रहा है किस कदर दीपिका ने गाने में सुपरहॉट मूव्स दिए हैं।
Besharam rang, Multan chapter. pic.twitter.com/4aQjfNc15g
— Naila Inayat (@nailainayat) January 2, 2023
लोगों को पसंद स्टाइल
अब जैसा कि हम सब जानते हैं, शाहरुख़ के चाहने वालों की भी कमी नहीं है। ऐसे में शाहरुख के तमाम चाहने वाले भी इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं। साथ ही वे कमेंट्री भी कर रहे हैं। पाकिस्तान की पत्रकार नैला इनायत ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन डाला “बेशरम रंग, मुल्तान चैप्टर”। वीडियो पर लोग लगातार अपना रिएक्शन पेश कर रहे हैं. एक ने लिखा, “भाई ये ओरिजिनल से बेहतर है…. पूरे कपड़े में तो है, तो वहीं एक ने लिखा, “यार बस बिकिनी की कमी रह गई, अदाएं तो गज़ब की है।
यह भी पढ़ें
मुल्तानी मिट्टी से धोएं बाल, एक ही बार में हो जाएंगे मुलायम व बेहद ख़ूबसूरत
Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक