Metro Viral Video : सोशल मीडिया पर कब कौन वायरल हो जाए इसका कोई भरोसा नहीं। वहीं अब इंटरनेट पर दिल्ली मैट्रों से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है। मेट्रो ट्रेन के भीतर एक युवती बिना किसी झिझक के अश्लील तरीके से डांस करती नजर आ रही है। उसका अंदाज पूरी तरह वेस्टर्न स्टाइल का है। मेट्रो के पूरे कोच में एक कोने से दूसरे कोने तक वह नाचती नजर आ रही है। वह ऐसे डांस कर रही है, जैसे वह किसी डांस स्टूडियों में हो। वीडियो में देखा जा सकता है कि मेट्रो में यात्रा कर रहे अन्य लोग उसका वीडियो बना रहे है और कुछ यात्री मुस्कुराते हुए भी नजर आ रहे हैं। लेकिन कोई भी खुलकर विरोध या आपत्ति जताते नजर नहीं आ रहा। न ही किसी सुरक्षाकर्मी ने उसे रोका।
मेट्रो वालों के मजे हैं ₹40 में यात्रा के साथ शानदार डांस भी देखने को मिल रहा है pic.twitter.com/fs8q0XEvwL
— Rupali Gautam (@Rupali_Gautam19) July 6, 2025
लोगों ने किए जमकर कमेंट
वायरल हो चुके इस वीडियो ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है। लोग वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट करते नजर आ रहे हैँ। जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो दिल्ली मैट्रो का है। लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। वीडियो को लेकर लोग तरह-तरह के कमेंट करते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा-इनकी करतूतें दिन व दिन बढ़ती जा रही हैं। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा-पहले राजा महाराजा इसी मुजरे को देखने के लिए सोने की मोहरे दिया करते थे, लेकिन आजकल लोग फ्री में लुफ्त उठा रहे हैं यही अमृत काल है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वायरल हो रहा ये वीडियों @Rupali_Gautam19 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है। वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा-मेट्रो वालों के मजे हैं 40 में यात्रा के साथ शानदार डांस भी देखने को मिल रहा है। मेट्रो में आए दिन इस तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। लोगों ने इसमें रोमांस भी देखा है और लोगों की हाथापाई भी। हाल ही में वायरल हो रहे इस वीड़ियो नें बेशर्मी की सभी हदें पार कर दी हैं। इस तरह के वीडियों मेट्रो के अंदर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़ा करते हैं।