Home > वायरल > ‘प्यार में सब जायज है…’, बेटे के यार से ही दिल लगा बैठी 50 साल की महिला, अब उसके बच्चे को देगी जन्म, जानें कहां का है मामला?

‘प्यार में सब जायज है…’, बेटे के यार से ही दिल लगा बैठी 50 साल की महिला, अब उसके बच्चे को देगी जन्म, जानें कहां का है मामला?

सिस्टर जिन की पहली शादी 30 साल की उम्र में टूट गई थी और तलाक के बाद महिला ने अपने बच्चे को अकेले ही पाला। अब जब महिला को एक कम उम्र के लड़के से प्यार हुआ तो उसने उससे शादी कर ली और उसके साथ रह रही है।

Published By: Ashish Rai
Last Updated: July 3, 2025 19:25:39 IST

Unconventional Relationships: चीन की 50 वर्षीय ‘सिस्टर जिन’ नाम की एक बिजनेसवुमन ने अपने बेटे के क्लासमेट से शादी कर ली और अब महिला ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी भी दी, जिसके बाद से ये कहानी लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है। दरअसल, सिस्टर जिन की पहली शादी 30 साल की उम्र में टूट गई थी और तलाक के बाद महिला ने अपने बच्चे को अकेले ही पाला। अब जब महिला को एक कम उम्र के लड़के से प्यार हुआ तो उसने उससे शादी कर ली और उसके साथ रह रही है। आइए आपको बताते हैं कि इनकी पहली मुलाकात कब हुई और कैसे दोनों में प्यार हुआ।

https://www.inkhabar.com/viral/teacher-dies-due-to-heart-attack-during-lecture-lahore-pakistan-viral-video-10184/

6 साल पहले शुरू हुआ था दोनों का प्यार

SCMP की एक रिपोर्ट के अनुसार, 6 साल पहले, सिस्टर जिन के बेटे कैकई ने अपने तीन विदेशी सहपाठियों के लिए चंद्र नववर्ष की पार्टी का आयोजन किया था, जिनमें से एक रूसी छात्र ‘डेफू’ था। डेफू चीनी भाषा बहुत अच्छी तरह जानता था और उसने सिस्टर जिन के खाने और आतिथ्य की तारीफ की। इतना ही नहीं, वह एक रात के लिए रुका था जिसे बाद में उसने एक हफ़्ते में बदल दिया, यानी वह अपने दोस्त कैकई (सिस्टर जिन के बेटे) के घर सात दिनों तक रहा।

SCMP से बात करते हुए सिस्टर जिन ने कहा, ‘मैं तब जवान और खूबसूरत थी। डेफू कई सालों तक मेरे संपर्क में रहा और वह मुझे उपहार और सरप्राइज देता रहा।’ रिपोर्ट के अनुसार, पहले तो सिस्टर जिन ने उम्र, संस्कृति, कद और अपनी पहली शादी के अनुभव का हवाला देते हुए डेफू के साथ रिश्ता बढ़ाने से इनकार कर दिया, लेकिन जब उनके बेटे कैकई ने उनका साथ दिया तो सिस्टर जिन ने एक बार फिर प्यार को एक मौका देने का फैसला किया। इसके बाद इस साल की शुरुआत में दोनों ने शादी कर ली। इसके बाद 8 जून को सिस्टर जिन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया।

लोगों ने कैसी प्रतिक्रिया दी?

महिला की कहानी जानने के बाद सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। एक व्यक्ति ने उनके समर्थन में लिखा, ‘सिस्टर जिन ने बहुत मेहनत से अपनी जिंदगी बनाई और प्यार भी पाया। यह वाकई काबिले तारीफ है। मैं उनके सुरक्षित प्रसव की कामना करता हूं।’ एक यूजर ने संदेह जताते हुए लिखा- यह लोगों का ध्यान खींचने के लिए बनाई गई कहानी है, यह बहुत ही परफेक्ट है। वहीं एक यूजर ने पूछा- क्या वह डेफू के साथ रूस जाएगी? वह शायद उसके माता-पिता की उम्र की होगी। यह कैसे काम करेगा? इसके जवाब में सिस्टर जिन ने लिखा- समय हमारे प्यार को साबित करेगा।

https://www.inkhabar.com/viral/viral-video-in-faridabad-haryana-landlady-slapped-maid-repeatedly-for-opening-door-of-house-video-is-going-viral-10332/

Advertisement
Advertisement
Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
हल्दी और अदरक का जूस साथ मे पीने से क्या होता है? रोजाना सुबह गुनगुना पानी पीने से क्या होता है? रोजाना सुबह खाली पेट लहसुन खाने से क्या होता है? रोजाना बासी रोटी खाने से क्या होता है? रोजाना बस 1 अनार और मिलेंगे लाखों फायदे