नई दिल्ली: “प्यार” शब्द सुनते ही हर किसी के दिल में एक एक अजीब सी हलचल होने लगती है. यूँ तो अक्सर लव स्टोरीज खूबसूरत होती हैं लेकिन जब बात समाज के बंधनों को तोड़ने की आती है तब ये प्यार का एहसास और भी खास हो जाता है. ऐसी ही एक दिल लुभाने वाली लव स्टोरी सरहद पार पाकिस्तान से सामने आई है. यह एक ऐसी कहानी है जिसमें पहली नजर में ही लड़की एक लड़के को दिल दे देती है. अक्सर देखा गया है कि प्यार में लोग समाज, मजहब/जाति, उम्र, रंग-रूप की परवाह नहीं करते हैं. इसी तरह का एक वाकया हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से भी सामने निकल कर आ रहा है.
जिस कहानी के बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं वह समाज के तमाम ऊँच-नीच के भेदभाव को दरकिनार करती है. यह कहानी कुछ ऐसी है जो साबित करती है कि, अगर इश्क़ की हुकूमत चले तो कोई छोटा या बड़ा नहीं होगा. इस वक़्त पाकिस्तान की एक रईसजादी की मोहब्बत की अनोखी दास्तान इंटरनेट पर ख़ूब वायरल हो गई है. लोग इस कहानी को खूब सराह रहे हैं.
ये लव स्टोरी आयशा और जिसैन की है, जिसने साबित कर दिया है कि मोहब्बत अगर परवान चढ़ जाए तो वह किसी भी दीवार को तोड़ सकता है. अमीर घर से ताल्लुक रखने वाली आयशा बताती हैं कि वह पहली ही नज़र में जिसैन पर अपना दिल हार बैठी थीं. एक मर्तबा आयशा की गाड़ी का टायर पंचर हो गया था और वह पंचर बनाने की एक दुकान पर पहुँची।
पेशे से जिसैन मेकेनिक का काम करता है. यही पर आयशा की मुलाकात जिसैन से हुई. जिसैन ने उस रोज़ आयशा की गाड़ी तो ठीक कर दी, साथ ही, उन्हें चाय भी पिलाई थी. जिसैन के इस बर्ताव से आयशा इस क़दर दीवानी हुई, कि बातचीत के दरमियान दोनों को पहली नजर में दोनों को एक-दूसरे से मोहब्बत हो गई जिसके बाद दोनों ने निकाह भी पढ़ा. इसके बाद आयशा जिसैन से मिलने के बहाने खोजने लगी.
आयशा का कहना है कि उसने जिसैन से मिलने के लिए जानबूझकर टायर को फिर से पंचर किया और अपने इश्कजादे से मिलने पहुँच गई. हैरान पंचरवाले ने पूछ ही लिया कि कल ही तो पंचर बनवाई थी, फिर क्या हुआ….? पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंचर बनवाने का ये सिलसिला कुछ दिन तक ऐसे ही चलता रहा और फिर जिसैन भी आयशा से इश्क़ में पड़ गए. जिसके बाद इश्क़ में पड़ी लड़की ने समाज के बंधनों को धता बताते हुए अपने आशिक़ जिसैन से निकाह कर लिया। आज आलम ऐसा है कि वो एक-दूसरे से शादी करके मियां-बीवी बन चुके हैं. उनकी इस लव स्टोरी को पाकिस्तानी यूट्यूबर सैयद बासिद अली ने सब के सामने रखा है.