नई दिल्ली। तेलुगु एक्टर नंदमुरी बालाकृष्ण दिनों अपनी फिल्म ‘डाकू महाराज’ को लेकर चर्चा में हैं। बॉबी देओल, उर्वशी रौतेला और दुलकर सलमान जैसे सितारों से सजी ‘डाकू महाराज’ 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इसी बीच नंदमुरी बालाकृष्ण का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसे देखने के बाद लोग लोग थू-थू कर रहे हैं।
दरअसल इस फिल्म का गाना ‘दबिड़ी दबिड़ी’ भी खूब पसंद किया जा रहा है। गाने में उर्वशी के साथ नंदमुरी बालाकृष्ण हैं। एक फिल्म के प्रमोशन के दौरान नंदमुरी बालाकृष्ण ने ओछी हरकत कर दी। उर्वशी के साथ जब बालाकृष्णन डांस कर रहे थे तो मंच पर गंदे-गंदे इशारे करने शुरू कर दिए। उनकी अश्लील हरकत देखकर लोग भड़क गए और एक्टर को खरी-खोटी सुनाने लगे।
अपनी बेटी की उम्र के बराबर अभिनेत्री के साथ
ऐसे भद्दे डांस करते हुए शर्म आनी चाहिए इन्हे। pic.twitter.com/RKIXDKzuCg— Himmat Singh Shekhawat (@HSS550) January 15, 2025
वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने तो उर्वशी को ही गलत ठहरा दिया और लिखा कि अश्लीलता और नग्नता को परोस रही हैं। एक यूजर ने लिखा है कि उन्होंने तो वहीं एक्शन किया है, जो गाने में है। एक अन्य यूजर ने लिखा है कि अपनी बेटी की उम्र के बराबर अभिनेत्री के साथ ऐसे भद्दे डांस करते हुए शर्म आनी चाहिए इन्हें।
देश तोड़ने का भयानक प्लान बना रही कांग्रेस! राहुल बोले- इंडियन स्टेट से लड़ रहा हूं मैं, मचा बवाल
जननांगों का नस खींचकर बनाया नपुंसक, साधु बनने के लिए देनी पड़ी कामवासना की परीक्षा